अमेठीः जिले में वक्फ बोर्ड के कब्जे में 477 सरकारी सम्पत्तियां
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले में वक्फ बोर्ड के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के पास बेशुमार संपत्तियां हैं। सरकार के आदेश पर जांच में अलग-अलग स्थानों पर 477 सरकारी सम्पत्तियां उनके कब्जे में मिली हैं। जिसकी रिपोर्ट जिला अल्पसंख्यक विभाग ने डीएम के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराने के लिए भेजा है। वक्फ बोर्ड के नाम पर सुन्नी व शिया मुस्लिम समुदाय के पास कुल 1205 सम्पत्तियां हैं। इनमें से सिर्फ सुन्नी समुदाय के पास सबसे अधिक 1194 सम्पत्तियां हैं। जबकि वहीं शिया समुदाय के पास महज 11 सम्पत्तियां हैं। इन संपत्तियों की जांच कर पता लगाने का आदेश सरकार ने दिया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई है। अधिकारियों की जांच में 477 सरकारी सम्पत्तियां वक्फ बोर्ड के कब्जे में है। जिसका कुल रकबा 84.60 हेक्टेयर(338 बीघा) है। वक्फ बोर्ड के कब्जे में सरकारी सम्पत्तियां किस तहसील में कितनी और कहां कहां पर मौजूद है। इसका खुलासा अभी जिम्मेदार नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। उनके द्वारा शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। शासन के दिशा निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसीलवार सुन्नी व शिया की वक्फ संपत्ति-सुन्नी-अमेठी-179, गौरीगंज-220, मुसाफिरखाना-242, तिलोई- 553, कुल-1194-शिया- अमेठी व गौरीगंज में शून्य, मुसाफिरखाना-02, तिलोई-09 कुल- 11 दोनों की कुल संपत्ति 1205 है।