अमेठीः फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से चलेगा अभियान

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए आगामी 10 फरवरी से अभियान चलाया जाएगा। जिसमें एक वर्ष से ऊपर की जनसंख्या को दवा की खुराक दी जाएगी। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आगामी 10 से 25 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान जामो व मुसाफिरखाना अस्पताल क्षेत्र में पहले चलेगा। जिसमे आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर एक वर्ष से अधिक जनसंख्या को दवा की खुराक खिलाएंगी। इस संबंध में नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी पांच फरवरी की सीएमओ कार्यालय सभागार में मीडिया संवेदीकरण बैठक की जाएगी।