तिलोईः लड़की भगाने का लगाया आरोप
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। थाना शिवरतनगंज अंतर्गत निवासिनी महिला अपनी नाबालिक लड़की को लेकर अपनी ननंद के घर जहान का पुरवा मजरे अहमदाबाद पिपरी थाना इन्हौंना गई हुई थी तो वहीं से ग्राम पलिया थाना कमरौली निवासी संजय पुत्र रामदेव नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया लड़की की मां ने थाना इन्हौंना में लिखित शिकायती तहरीर देते हुए आरोप लगाया है इस मामले में थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है छानबीन की जा रही है।