अमेठीः पुलिस ने घायलों को पहुंचवाया अस्पताल
विधान केसरी समाचार
अमेठी। आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होते ही हरकत में आए थाना प्रभारी पीपरपुर रामराज कुशवाहा अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भादर पहुंचाया संगापुर निवासी सूरज वर्मा पुत्र नाथूराम वर्मा, मनीषा वर्मा पुत्री नाथूराम वर्मा दोनों चोटिल थे सगे भाई बहन को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सीएचसी भादर से सुल्तानपुर के लिए रिफर किया गया।