रुद्रपुर: पत्रकार बंधुओ पर प्रीपेड मीटर उजागर करने को लेकर मुकदमे के विरोध में सुब्रत विश्वास द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
विधान केसरी समाचार
रुद्रपुर। संजय नगर खेड़ा कार्यालय में पत्रकार बंधुओ पर रुद्रपुर गोदाम में प्रीपेड मीटर उजागर करने को लेकर जो प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया उसके विरोध में समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में बैठक की गई बैठक में मजदूर और सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे जिसमें सरकार और प्रशासन द्वारा पत्रकार बंधुओ के ऊपर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई और जल्द से जल्द मुकदमा वापस नहीं हुआ तो 8 तारीख को सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने की बात कही गई जिसमें संजय नगर के पूर्व पार्षद विकास मलिक ने कहा की शासन शासन और सरकार मिलकर संविधान के चैथे स्तंभ पत्रकारों को सच उजागर करने से रोक रही है वही सत्य जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों पर झूठे मुकदमे के तहत प्रशासन पत्रकारों को डरा धमका रही है अगर गोदाम में जाकर पत्रकारों ने प्रीपेड मीटर दिखाया है तो उसमें क्या गलत है जनता तक खबर पहुंचाना पत्रकारों का काम है जबकि भाजपा के नवनिर्मित नियर प्रत्याशी विकास शर्मा और विधायक शिव अरोड़ा ने कहा है कि प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिया जाएगा और रुद्रपुर की जनता निश्चिन्त रहे तो वहां जनता कैसे निश्चिन्त रह सकती है
जहां पत्रकारों के सच्चाई दिखाने को लेकर पत्रकारों पर मुकदमे हो गए हम इसका घोर निंदा करते हैं वहीं आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर हुए मुकदमे का हम कड़ी निंदा करते हैं हमारी पार्टी पत्रकारों के साथ खड़े हैं वहीं मजदूर नेता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि विगत कई वर्षों से सरकार द्वारा मजदूरों का भी शोषण किया जा रहा है मजदूरों की आवाज उठाने वाले पर मुकदमा किया जा रहा है जब सरकार और प्रशासन सच की आवाज उठाने वाले पत्रकारों के ऊपर मुकदमा कर सकती है सच उजागर करने वाले पत्रकार की आवाज दबाने के लिए मुकदमे दर्ज कर सकती है तो मजदूर के हक्के लड़ने वाले मजदूरों के ऊपर मुकदमा दर्ज करना उनके लिए कौन सी बड़ी बात है भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है जनता के सामने आ गई वहां अब चैथा स्तंभ की आवाज भी दबाना चाहती है। समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा अगर 8 तारीख से पहले पत्रकारों के ऊपर करेगा मुकदमे वापस नहीं किया तो सामूहिक रूप से पत्रकारों के साथ हम सभी सामाजिक और मजदूर संगठन गिरफ्तारी देंगे और अगर रुद्रपुर में प्रीपेड मीटर लगाए जाते हैं जो भाजपा की कथनी है कि नहीं लगाए जाएंगे उसके बावजूद भी प्रीपेड मीटर रुद्रपुर की आम जनता के घरों में लगता है व रूद्रपुर की जनता इससे परेशान होती है तो नवनिर्मित मेयर विकास शर्मा के कार्यालय के सामने धरना देने के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार खुद भाजपा सरकार और प्रशासन होगी । क्योंकि चुनाव में किए गए वादों को पूर्ण करना सरकार की जिम्मेदारी है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे पूर्व पार्षद विकास मलिक समाजसेवा सुब्रत कुमार विश्वास , विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, देवानंद जी, रणजीत तिवारी जी , मजदूर नेता धर्मेंद्र कुमार जी, साहिल कक्कड़ जी, रोहित मंडल दिनेश विश्वास निरंजन अधिकारी शतरंजन विश्वास सुबोध कुमार शुभेंदु विश्वास राकेश मंडल हरीश गोलदार आदि लोग थे।।