पीलीभीत: गोस्वामी मोम्स प्राइड स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। गोस्वामी मोम्स प्राइड स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फरवरी माह में वार्षिक खेलकूद समारोह मनाया गया। खेलकूद समारोह में बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं यह प्रतियोगिताएं न सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं। अपितु स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण होती हैं।
आज हमारे विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल खेले जिसमें 200 मीटर रेस शटल रेस , रास्सा कशी, स्लो साइकिलिंग , मेंढक रेस प्रमुख थे द्यनींबू दौड़ में मास्टर रोहताश चहर (प्रथम स्थान), मास्टर आरव गंगवार (द्वितीय स्थान), कुमारी अंजलि (तृतीय स्थान) रहें। मेंढक दौड़ में मास्टर फाजिल (प्रथम स्थान), मास्टर शफाअत (दूसरा स्थान), मिस प्रसंशा (तीसरा स्थान) रहें।
200 मीटर रेस में कक्षा 5 की ज्योति प्रथम स्थान पर रही मान्या द्वितीय स्थान पर रही तथा आकांक्षी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया वहीं छात्र में राजकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंतरिक्ष कक्षा चतुर्थ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा आलोक कक्षा पांच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया मेंढक रस के प्रमुख विजेता रहे कक्षा फर्स्ट की बालिकाएं जिसमें कमलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दिव्यांशी द्वितीय स्थान पर रही तथा माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी के साथ छात्र में ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नवनीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सार्थक तृतीय स्थान पर रहे शटल रेस में कक्षा द्वितीय की छात्रा में अपूर्वा प्रथम रहीं, उजैफा द्वितीय तथा अलीफा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाद्य और छात्र में राजवीर प्रथम रहे, राहिल हुसैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया धीरे साइकिलिंग रेस में कक्षा 5 तथा 4 के बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 5 की छात्रा में ज्योति प्रथम रही तथा शगुन द्वितीय स्थान प्राप्त किया और गुलस्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया द्य छात्रा में आलोक प्रथम स्थान पर रहेंद्य पारस द्वितीय, विजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा चतुर्थ की छात्राओं में जहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया काव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाद्य छात्रों में अभिषेक प्रथम स्थान पर रहें।
कक्षा प्ले ग्रुप से किंडरगार्टन स्पोर्ट्स मीट दिवस 1 के विजेता प्लेग्रुप से मेंढ़क दौड़ मास्टर मोहम्मद अली, मास्टर मोहम्मद रहमान, मिस सविता रहेंद्य प्ले ग्रुप से वार्म रेस में मास्टर मोहम्मद रहमान, मास्टर मोहम्मद अली, मास्टर सविता प्लेग्रुप से बॉल रेस में मास्टर मोहम्मद रहमान, मास्टर वर्ण, मिस सविता नर्सरी और किंडरगार्टन से बॉल रेस में मास्टर अवान हुसैन, मास्टर रुद्र गंगवार, मास्टर अर्पित वर्मा रहेंद्य नर्सरी और किंडरगार्टन में बॉल कलेक्ट करना खेल में मास्टर रितिक सागर, मास्टर रौनक शर्मा, मास्टर मयंक रहेंद्यमेंढ़क दौड मे मास्टर मोहम्मद अवान हुसैन, मास्टर मोहम्मद अवान, मिस परनीत कौर रहें।