कन्नौज: चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू किसान ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

0

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम सरदामई के सैकड़ों किसान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही अपनी खेती को बचाने के लिए कलेक्ट्रेट कन्नौज पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी पीढ़ा उन्हें समझाई।

कन्नौज कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान नेता राजा शुक्ला ने ग्राम सरदामई के चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार से पीड़ित किसानों का नेतृत्व किया और जिलाधिकारी महोदय को किसानों की मांगों का एक मांगपत्र सौंपा जिसमें किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के द्वारा नियमों को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार का खेल कर के गरीब किसानों के पेट पर लात मारने का काम किया इसी साथ ही ⁵⁵ किसानों ने शपथ पत्र देकर इस चकबंदी को रद्द कर पुनः नई चकबंदी की मांग भी रखी गई । इस संबंध में जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि मेरे रहते किसी का भी अहित नहीं होगा मेरे द्वारा इस मामले में अपर जिलाधिकारी को जांच सौंप दी गई अब वह मौके पर जाकर इस मामले की जमीनी हकीकत को देखेंगे और जो ⁵⁵ शपथ पत्र एवं 350के करीब आपत्तियां इस दौरान हमें प्राप्त हुई है इनका क्रमबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा । सभी की बात सुनी जाएगी मेरे द्वारा इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ।

जिसके बाद जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी महोदय से सार्थक बातचीत रही है उन्होंने किसानों को आश्वाशन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा मै भी यही चाहता हूं कि ऐसा ही हो अभी हम क्रम से अपनी मांगों को लेकर चल रहे है पहले हमने इस मांग को तहसील स्तर से उठाया था उन्होंने इस पर कुछ विशेष कदम नहीं उठा पाए अब हम इसको जिले पर लेकर आए हैं अब अगर यहां भी केवल हमे केवल आश्वाशन ही मिला तो हम इसे लेकर और ऊपर भी जाएंगे लेकिन हमें उम्मीद है हमारे जिलाधिकारी भी एक किसान के बेटे है वह भी किसानों की जमीनी हकीकत से वाकिफ है और एक योग्य अधिकारी भी है तो इस मामले को गंभीरता से लेकर निस्तारण करेंगे । इस दौरान सैकड़ों किसान और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।