पीलीभीतः झोलाछाप डॉक्टर की दवाई से मासूम की मौत
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। झोलाछाप डॉक्टर की दवाई से आठ माह के मासूम की मौत होने का आरोप लगा है। गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना गजरौला कला क्षेत्र के पिपरिया भजा के मजरा घियोना निवासी अजयपाल ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि बताया उसके आठ माह के पुत्र अंश राठौर को सुबह उल्टी आई थी। इसके बाद पिपरिया भजा में एक झोलाछाप के पास दवाई दिलवाने गए थे। जहां डॉक्टर ने दवाई और सीरप दिए थे। दवाई खिलाने के बाद घर ले जाने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह थाना गजरौला पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले से सीएमओ को भी अवगत कराया गया है।