प्रतापगढः फांसी के फन्दे से लटकता मिला युवक का शव, कोहराम

0

 

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। फांसी के फन्दे से लटक कर युवक ने जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। युवक की मौत के कारणों को लेकर परिजन कुछ नहीं बोल रहे हैं। उदयपुर थाना के उछापुर गांव निवासी रामशिरोमणि सरोज उर्फ अम्बुज 25 पुत्र रामप्यारे सरोज का शव सोमवार सुबह घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों के अनुसार रामशिरोमणि सुबह चाय पीने के बाद दरवाजे पर टहल रहा था। इसी बीच किसी का फोन आने पर वह घर के अंदर कमरे में चला गया। काफी देर तक उसके बाहर न निकलने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे पंखे में रस्सी के सहारे फांसी पर लटका देख चीख पड़े। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी। शव को फंदे से उतार कर लोग सांगीपुर सीएचसी ले आये। लेकिन यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। वह नेट क्वालीफाइड था और ऑनलाईन कोचिंग चलाता था। उसका विवाह भी तय हुआ था। प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश यादव का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।