संत कबीर नगर: पूर्व एवं शहीद सैनिकों के आश्रितों को दिया जाएगा कंप्यूटर का विशेष प्रशिक्षण

0

विधान केसरी समाचार

संत कबीर नगर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अधिकारी(कर्नल आर.पी. मिश्र) (अ०प्रा०) ने बताया है कि जनपद संत कबीर नगर के सभी पूर्व सैनिकोंध्शहीद सैनिक वीर नारियोंध्दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को सूचित किया है कि निःशुल्क इनर्फामशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण-480 घण्टे, कम्प्यूटर टैली कोर्स-180 घण्टे, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स-300 घण्टे दिया जाना है। इच्छुिक पूर्व सैनिकोध्शहीद सैनिक वीर नारियोंध्दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों का नाम इस कार्यालय में दिनांकरू 28-02-2025 तक डिस्चार्ज बुक, परिचय पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो के साथ उपस्थित होकर नाम दर्ज करा लें ताकि इसकी सूचना निदेशालय को समय से प्रषित किया जा सके ।