लखनऊ: किआ सिरोस ने 8.99 लाख रुपये में पेश किया एक नया एसयूवी सेगमेंट
विधान केसरी समाचार
लखनऊ/नई दिल्ली। किआ इंडिया, प्रीमियम गाड़ियां बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी, ने अपनी नई किआ सिरोस को लॉन्च किया है। यह मिड और कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी के बीच एक नया सेगमेंट पेश करता है। इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है। किआ सिरोस का डिजाइन अपने प्रीमियम मॉडल्स म्ट9 और कार्निवल से प्रेरित है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, प्रीमियम कम्फर्ट और बोल्ड डिजाइन का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलता है। यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।किआ सिरोस में असाधारण तकनीक और स्मार्ट कनेक्टिविटी का खास ध्यान रखा गया है। इस सेगमेंट में पहली बार ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट सिस्टम पेश किया गया है, जो 16 कंट्रोलर्स के ऑटोमैटिक अपडेट की अनुमति देता है। इसके लिए डीलरशिप पर जाने की जरूरत नहीं होती, जो आमतौर पर लग्जरी वाहनों में देखा जाता है।किआ कनेक्ट 2.0 सिस्टम में 80 से अधिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, किआ कनेक्ट डायग्नोसिस फीचर भी मौजूद है, जो यूजर्स को अपने वाहन की स्थिति को दूर से ही जांचने की सुविधा देता है। साथ ही, किआ एडवांस्ड टोटल केयर ग्राहकों को टायर बदलने और रखरखाव जैसी सेवाओं के बारे में पहले से अलर्ट करता है।