लखनऊः बसंत पंचमी के उपलक्ष्य मे श्री छंगा दास बाबा मंदिर पर हुआ कन्याभोज एवं विशाल भंडारा

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मोहनलालगंज तहसील स्थित असली गढ़ी में श्री छंगा दास बाबा मंदिर पर पुजा पाठ के समापन के बाद हवन पूजन किया गया! इसके बाद कन्यापूजन कर कन्याभोज किया गया और उसके ठीक बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो सुबह से शुरू हुआ और अनवरत देर शाम तक चलता रहा! छंगा दास बाबा मंदिर के पुजारी दिनेश कुमार चैरसिया ” ने बताया कि छंगा दास बाबा व हनुमान जी की कृपा से प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ये आयोजन होता है और दूर दूर से लोग प्रसाद पाने के लिये शामिल होते हैं! इस अवसर पर गिरधारी लाल विपिन साहू अवधेश द्विवेदी नितिन सिंह और भी काफी संख्या मे लोग शामिल हुये! और प्रसाद का वितरण प्रभु इच्छा तक चला।