लखनऊ: त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए लखनऊ पहुंचे भूटान नरेश, योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भूटान नरेश स्नान करेंगे. जिसको लेकर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. भूटान नरेश वांगचुक शाम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे. जहां वे गंगा का पवित्र स्नान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने किया भूटान नरेश का स्वागत भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को दोपहर 3 बजे अमौसी के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लोक संगीत और लोक नृत्य से जुड़े कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुतियां दीं. जिसकी भूटान नरेश ने जमकर सराहाना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन लोक कलाओ।