एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान होंगे विराट कोहली
आईपीएल में विराट कोहली लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहे. विराट कोहली के बाद फाफ डु प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभाली, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज को रिलीज कर दिया है. बहरहाल, आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले बड़ा सवाल है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कौन करेगा? क्या एक बार फिर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते नजर आएंगे? इस सवाल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़े संकेत दिए हैं. दरअसल आरसीबी के वाइस प्रेसीडेंट और हेड राजेश मेनन ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई पहलुओं पर प्रतिक्रिया दी.
स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू में राजेश मेनन ने कहा कि हमारा कप्तान कौन होगा, इस पर अब तक हमने कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन हमारी टीम में कई कप्तान बनने के काबिल हैं. कम से कम 4-5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमारी टीम की अगुवाई कर सकते हैं. हमने इस पर विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करने की दरकार है, हम विचार-विमर्श करेंगे और किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. लेकिन मैं चाहूंगा कि हमारी टीम के सबसे कामयाब कप्तान विराट कोहली रहे हैं, उन्होंने 143 मैचों में हमारी टीम को लीड किया, जिसमें हम 66 मुकाबले जीते, जबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बैथल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, देवदत्त पड्डिकल और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. इस पर राजेश मेनन का कहना है कि आप हमारे खिलाड़ियों को देखें… दरअसल हम पहले से तैयार थे कि किस-किस खिलाड़ी को खरीदना है. हमारे भारतीय खिलाड़ी कौन होंगे और विदेशी कौन होंगे, इसके लिए हमारी मानसिकता काफी साफ थी.