Sonebhadra: शीतला मंदिर गोली चलाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार 08 जिन्दा कारतूस 2 मैगजीन व 01 पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार।

0

दिनेश पाण्डेय

सोनभद्र। 1फरवरी को रात्रि में शराब के नशे मे धुत मनबढ़ किस्म के लोगो द्वारा सरेराह भीड़ भाड़ वाले स्थान शीतला चौक के पास मारपीट व फायरिंग कर कानून व्यावस्था छिन्न भिन्न करने व आम जन मानस में भय का माहोल उत्पन्न कर लोक शान्ति भंग किये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 116/2025 धारा 191(2),191(3), 190, 115(2), 324(4), 109(1) भारतीय न्याय संहिता व 7 सीएलए एक्ट बनाम राजाबाबू सोनकर पुत्र श्रीराम सोनकर नि0 कस्बा थाना रा0गंज जनपद ।सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी कस्बा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।जनमेजय सिंह पुत्र शिव गोपाल नि0 गोधइया जाफरगंज जनपद फतेहपुर । नितीश उर्फ मिट्ठू पुत्र स्व0 रवीन्द्र नि0 ग्राम रौप चुर्क थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र । के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। ट्रामा सेन्टर से थाना राबर्ट्सगंज पुछ ताछ के बाद थाना राबर्ट्सगंज से पुलिस हिरासत मे लेकर कर न्यायलय भेजा गया।