Sonebhadra: ओबरा नगर पंचायत इस समय लगातार किरकिरी बना हुआ है नगर पंचायत ओबरा में ड्राईवर के पद पर कार्यरत कर्मचारी को मजदूर बना कर दिया गया भुकतान जांच की मांग- सुनील त्रिपाठी।

0

मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी शिकायत जल्द हो सकती है कार्यवाही।

दिनेश पाण्डेय

सोनभद्र। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील त्रिपाठी ने बताया कि विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में ग्राम प्रधान को कभी क्षेत्र में नहीं देखा जाता महिला प्रधान को सिर्फ कठपुतली बना कर रख दिया गया हैं सारा काम प्रधान पति प्रतिनिधि के द्वारा किया जाता हैं। इनके द्वारा व्यापक पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा हैं प्रतिनिधि अपने चहेते करीबी लोगों के खाते में मजदूरी के नाम फर्जी तरीके से पैसे भेजवाया जा रहा है जिसमें से एक लोग ऐसे भी देखने को मिले जो नगर पंचायत ओबरा मे ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं जिनका बकायदा खाते में सैलरी जाती हैं खाता संख्या 31843720666 हैं।ग्राम पंचायत द्वारा मजदूरी भुगतान का विवरण निम्नवत हैं-
1- 20/04/2023 को(दीपक विश्वकर्मा के घर से बंटू यादव के घर तक नाली निर्माण हेतु मजदूरी का भुगतान)श्रीकांत पुत्र भरत लाल के खाते में 13200 रुपया
2- 27/10/2024 को (मेन रोड से राधेश्याम के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण में मजदूरी भुगतान) श्रीकांत पुत्र भरत लाल के खाते में 3318 रुपया प्रकरण को गम्भीरता पूर्वक लेकर जब खाता संख्या-31843720666 का बैंक द्वारा पता लगाया तो संज्ञान में आया कि उक्त खाता नंबर किसी श्रीकांत पुत्र भरत लाल के नाम से ही नहीं हैं इससे यह स्पष्ट होता है सदैव सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी इस समय व्यापक पैमाने पर मजदूरी घोटाला किया गया।बिल्ली मारकुंडी राजवित्त एवं 15वे वित्त से विगत दो वर्षों में की गई मजदूरी भुगतान का सत्यापन करवाकर दोषियों पर कार्यवाही हो।