Sonebhadra: प्रयागराज में VIP फ्लीट के दौरान अधिवक्ता के साथ दरोगा ने किया दुर्व्यवहार आरोपी दरोगा के विरुद्ध हो कार्यवाही।राकेश शरण मिश्र

0

सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व प्रदेश के उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र।

दिनेश पाण्डेय

सोंनभद्र। जनपद प्रयागराज में वी आई पी फ्लीट के दौरान प्रयागराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता साथी धीरेंद्र सिंह के साथ प्रयागराज पुलिस द्वारा मार पीट गाली गलौज एवम दुर्व्यवहार किए जाने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आरोपी दरोगा और पुलिसवालों के विरुद्ध कठोर कारवाई की मांग की है।
साथ ही यह भी मांग की है कि उत्तर प्रदेश में वी आई पी फ्लीट को या तो बंद किया जाए या अधिवक्ताओं को वी आई पी फ्लीट के दौरान आने जाने से ना रोका जाए। साथ ही उन्होंने पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है। प्रयागराज के अधिवक्ता के साथ हुए इस घटना की सूचना पर प्रयागराज जनपद सहित प्रदेश के अधिवक्ताओ में अत्यधिक गुस्सा और आक्रोश ब्याप्त है। घटना की जानकारी होते ही सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर इस घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कारवाई की माँग की है। इसके अलावा श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की पुरजोर माँग करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू ना होने से आए दिन प्रदेश के अधिवक्ताओ के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो रही है जिसके लागू होने के बाद इस प्रकार की घटनाओं में बहुत कमी आएगी और प्रदेश के अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।