प्रयागराजः वसंत पंचमी के अवसर पर “कल्पवास” पर विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज।ए वसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रधान डाकघर, प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में “कल्पवास” पर विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिन्न श्याम गुप्ता, अर्जुन पुरष्कार से सम्मानित पूर्व ओलिंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी एवं विशिष्ठ अतिथि राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल प्रयागराज थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिन्न श्याम गुप्ता ने इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा की गई इस अनूठी पहल की सराहना की और कहा कि इस विशेष कवर का विमोचन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल प्रयागराज ने अपने संबोधन में कहा कि यह विशेष कवर महाकुंभ एवं प्रयागराज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग न केवल संचार के माध्यम के रूप में कार्य करता है, बल्कि कला, संस्कृति और इतिहास को सहेजने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर प्रीती अग्रवाल, निदेशक डाक सेवाएं प्रयागराज, अभी जैन प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज, मासूम रजा रश्दी, सहायक निदेशक द्वितीय, राजेश तिवारी, उपाधीक्षक डाकघर प्रयागराज, प्रमिला यादव, प्रवर डाकपाल प्रयागराज, पी.आर.आई. राजेश वर्मा, प्रदीप पाठक ब्यूरो इंचार्ज और अन्य सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहे।