लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में भिड़ंतः ट्रॉली में लादा था गन्ना, कार सवारों को आई मामूली चोटें
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में सोमवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल की कार गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। यह घटना मितौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर बरौला फार्म स्थित सरायन नदी पुल के पास रात करीब 11 बजे हुई।
हादसे में बिजनौर में तैनात पुलिस कांस्टेबल फैयाज अली (पुत्र सद्दीक अहमद) को मामूली चोटें आईं। फैयाज अली अपने गृह ग्राम मोहम्मदाबाद (हैदराबाद थाना क्षेत्र) से छुट्टी पर लखीमपुर जा रहे थे। दूसरी तरफ, ट्रैक्टर चालक पप्पू भार्गव (पुत्र जियालाल), जो नीमगांव थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के निवासी हैं, कुंभी चीनी मिल में गन्ना सप्लाई करने जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फैयाज अली की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बड़ी राहत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान को कोई गंभीर खतरा नहीं हुआ।