लखनऊः इटौंजा के अर्जुनपुर में जर्जर पोल व तारों की मरम्मत का होगा काम,10 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेंगी बिजली

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा विद्युत उपखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्आरडीडीएस योजनाश् के अंतर्गत इटौंजा विद्युत उपकेन्द्र से पोषित 11 के0 वी0 अर्जुनपुर पोषक के 250 के वी ए ट्रांसफार्मर के एल टी लाइन पर जर्जर पोल व पुराने तार के स्थान पर नये पोल व तार बदलने का कार्य किया जायेगा। जिससे ग्रीष्म ऋतु में कोई पोल व तार ना टूटे और बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और विद्युत सप्लाई सुचारू रुप से चलती रहें। वहीं पंकज कुमार गुप्ता अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बीकेटी लेसा ट्रांस लखनऊ ने बताया कि बुधवार समय 10 बजे से 5 बजे तक अर्जुनपुर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप व आंशिक रूप से बाधित रहेंगी।