लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के पुजारी को देखने पहुंचे पीजीआई , सीएम ने सत्येंद्र दास की तबीयत का जाना हाल-चाल, डॉक्टरों से बोले-इलाज में ना हों कमी

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती अयोध्या के वरिष्ठ संत और श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि उन्हें स्ट्रोक के कारण न्यूरोलॉजी विभाग की आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीजीआई अस्पताल पहुंचकर महंत की तबीयत का हालचाल जाना और चिकित्सकों की टीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि महंत सत्येन्द्र दास जी की स्थिति गंभीर है, उन्हें 24 घंटे चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा रहा है। वहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई ) में भर्ती कराया गया था। वहीं डॉक्टरों के अनुसार उन्हें स्ट्रोक का अटैक पड़ा था जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, मंगलवार को अभी तक ऑपरेशन या किसी बड़े मेडिकल हस्तक्षेप को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है,डॉक्टरों की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं आचार्य सत्येंद्र दास के साथ राम जन्मभूमि मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास भी मौजूद रहें।