लखनऊः राजकुमार जेई पर फिर उठे सवालः कमाऊ पूत द्वारा कटिया चोरी का मुकदमा लिखाने की धमकी
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहे जेई राजकुमार द्वारा काकोरी क्षेत्र के शक्कर खेड़ा एवं सकरा में मॉर्निंग रेड की गई। शक्कर खेड़ा में कई लोगों की बिजली चोरी पकड़ी गई एवं मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई। वही सकरा गांव में एक चहेते कर्मचारी द्वारा कई लोगों से वीडियो बनाकर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया ग्रुपों पर तेजी से फैली खबर का अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है।
वहीं सूत्रों की माने तो अवैध वसूली के चलते ही राजकुमार इससे पहले नादरगंज में तैनाती के दौरान एक रेलवे कर्मचारी को जबरदस्ती चोरी का आरोपी बनाकर उसके खिलाफ कुर्की का नोटिस तक जारी कर चुके हैं। मीडिया में खबर चलने पर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को पत्र भेजकर कार्यवाही रोकने की बात कही गई थी चेकिंग रिपोर्ट भरते समय घर के बाहर मीटर लगा होने पर भी उस मीटर को घर के अंदर दर्शा दिया था।
अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले जे ई राजकुमार के खिलाफ कई जांच चल रही है उसके बाद भी अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा मजबूत पकड़ मानी जाती है राजकुमार की कुछ वर्षों पूर्व वृंदावन डिवीजन में जीएमटी के तौर पर कार्य करने वाले राजकुमार को प्रोन्नत कर अवर अभियंता बनाया गया। कुछ दिनों बाद ही चरण वंदना कर दोबारा मध्यांचल में तैनाती पाने में सफल हो गए।