दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का एलान, 8 फरवरी को पहला मैच

0

 

पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 8 फरवरी से होगी. यह सीरीज पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने पहले ही इस सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया था. अब दक्षिण अफ्रीका ने भी इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है.

इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं. इन तीनों ही टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से यह काफी अहम सीरीज है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई बड़े चेहरे हैं. दक्षिण अफ्रीकी वाइट बॉल टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 08 से 14 फरवरी तक लाहौर और कराची में होने वाली आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए टीम पर एक अपडेट प्रदान किया है.

वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के पहले मैच के लिए प्रारंभिक 12-खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है. टेंबा बावुमा इस टीम को लीड करेंगे. टी20 स्पेशलिस्ट मैथ्यू ब्रीट्जके को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान ट्राई सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- टेंबा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, गेराल्ड कोएत्जी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली म्पोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, गीडियन पीटर्स, मीकाएल प्रिंस, जेसन स्मिथ और काइल वेरेनी.

पाकिस्तान में 8 फरवरी से त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में पहले सिर्फ तीन वनडे मैच ही खेले जाएंगे और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. फिर न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. इसके बाद पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. इस तरह तीन मैचों के बाद टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच 14 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा. सीरीज के मैच लाहौर और कराची में खेले जाएंगे.

त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच- 8 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर)
त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मैच- 10 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (लाहौर)
त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मैच- 12 फरवरी- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (कराची)
बनाम दक्षिण अफ्रीका का फाइनल- 14 फरवरी (कराची)