यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश की संभावना कम रहेगी, लेकिन कोहरे का लेवल बढ़ सकता है। देश के कुछ राज्यों में घना कोहरा बना हुआ है जबकि कई इलाकों में आंधी-तूफान की संभावना भी जताई गई है। उधर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में आसमान साफ रहने की संभावना है और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से सतही हवा चलने का अनुमान है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होगा। वहीं, रात के दौरान धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, आगरा और बरेली समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में घने कोहरे की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश हो सकती है जबकि गुरुवार यानी 6 फरवरी से हल्की बूंदा बांदी के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन 8 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
बिहार में अचानक से मौसम बदल गया है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सुबह और शाम में ठंड का असर दिख रहा है। हालांकि दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। बिहार की राजधानी पटना सहित दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और गया समेत कई जिलों में आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा और पछुआ हवा चलने से ठंड का असर बना रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है और हल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है।
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि फरीदाबाद का AQI 217 रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश जारी है। कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कश्मीर घाटी में बर्फबारी होने से तापमान जीरो से नीचे चला गया है। श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम बदला बदला सा है।