गौरीगंज: इंटर कॉलेज में कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजित
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। एमजेएस मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल और इंटर कॉलेज में आयोजित एनुअल स्पोर्ट एथलीट दिवस के द्वितीय दिन कबड्डी का खेल आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती और बजरंगबली के पूजन के बाद खेल की शुरुआत हुई जिसमें येलो हाउस ग्रीन हाउस ब्लू हाउस रेड हाउस में जूनियर बालिका वर्ग में ग्रीनहाउस तथा बालक वर्ग में रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सीनियर में बोस हाउस,रानी लक्ष्मीबाई हाउस,आजाद हाउस, भगत सिंह हाउस, ने प्रतिभाग किया जिसमें बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मंसाराम मौर्य ने बेस्ट खिलाड़ी रविकांत, हर्षित, ऋतिक रितु मेराज आलम को 500 का पुरस्कार प्रदान करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किए । उपरोक्त कार्यक्रम में अनुराग तिवारी, केके कनौजिया ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी एवं प्रबंध निदेशक संदीप मौर्य खेल अध्यापक अखिलेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, कमलाकांत ऋषिकेश विजय अवध राज, आराध्या, प्रीति, आंचल, वंदना, यज्ञमीन, श्वेता, पवन,आयुषी दिव्यांशी पुनीता कल्पना राम सिंह आदि विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।