अमेठीः चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चंडेरिया गांव में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। मकान मालिक और उनका परिवार मुंबई में रहते हैं, जिससे घर काफी समय से बंद था। बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक बैटरी और इन्वर्टर पड़ा देखा, जिससे चोरी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने तत्काल पीआरवी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया, जहां सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा था। हालांकि, मकान मालिक की अनुपस्थिति के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि घर से क्या-क्या चोरी हुआ है। चंडेरिया निवासी वफा खान गांव के बाहर अपना मकान बनवाकर वह अपने परिवार के साथ मुंबई में कारोबार करते हैं और एक महीने पहले गांव आए थे। बुधवार को ग्रामीणों ने उनके घर के पास सड़क किनारे एक बैटरी और इन्वर्टर देखा। संदेह होने पर उन्होंने वफा खान के चचेरे भाई शाहबाज अकरम खान को सूचना दी। जब शाहबाज घर पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारियां और बक्सों के ताले भी तोड़ दिए गए थे, और पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। शाहबाज ने तत्काल मोबाइल के जरिए वफा खान को चोरी की सूचना दी। साथ ही, उन्होंने पीआरवी पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। फिलहाल, घर के भीतर खड़ी बाइक की बैटरी गायब थी, जिसे चोरों ने निकालकर ले जाने का प्रयास किया था।