बलियाः दुकानदारों ने शुरू किया भूख हड़ताल
विधान केसरी समाचार
बलिया। नगर पालिका द्वारा दुकानें हटा दिए जाने पर गांधीनगर ओवर ब्रिज के नीचे धरने पर बैठे दुकानदारों ने बुधवार की दोपहर एक बजे से भूख हड़ताल शुरू किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूख हड़ताल में सुभाषचंद्र गुप्ता, सुनैना देवी, सुमिता देवी, राजेश गुप्ता चार लोग भूख हड़ताल शुरू किए हैं। दुकानदारों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बिना नोटिस उन सबकी दुकानें तोड़ दी और सामान जब्त कर लिया। दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले 60 वर्षों से दुकानें चलाते आ रहे है और पहली बार नगर पालिका द्वारा इस तरह की कार्रवाई की गई है। दुकानदारों ने बताया कि जब तक हम लोगों को दूसरी जगह नहीं दी जाती, हम लोगों का आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा।