पीलीभीतः नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में था बांग्लादेशी हिंदू दंपति

0

 

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। बांग्लादेश से हिंदू लोगों का पलायन जारी है जिसके चलते बहुत से लोग अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए नेपाल के जरिए भारत में प्रवेश पाना एक आसान तरीका है जिसकी संभावना को मद्देनजर रखते हुए सीमा सुरक्षा बल और खुफिया तंत्र भी अलर्ट मोड पर है इसी सतर्कता के चलते जिले में एक बांग्लादेशी हिंदू दंपति को 4 वर्ष के बच्चे के साथ हिरासत में लिया गया।

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से आए दंपति ने 28 जनवरी से 10 फरवरी तक का वीजा अवधि के साथ नेपाल पहुंचे दंपति का कहना है कि बांग्लादेश में सत्ता बदलने के बाद से ही अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार बढ़ गए हैं जिससे वहां उनका रहना मुश्किल हो गया तो वह नेपाल चले आए वहां उनकी पहचान एक बंगाली समुदाय के व्यक्ति से हुई इसके बाद भी भारत आ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सूचना मिलने पर हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी अशोक पाल सिंह ने बताया कि खुफिया एजेंसी से सूचना मिलने के बाद परिवार को हिरासत में लिया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

बताते चलें कि पीलीभीत के गाभिया सहराई गांव से परिवार को हिरासत में लिया गया है यह क्षेत्र विस्थापित बंगाली परिवारों का निवास स्थल है सन 1965 से 71 के बीच में पूर्वी पाकिस्तान से आए लोगों को सरकार के आदेश पर शारदा सागर डैम की तलहटी में बसाया गया था जिसके बाद से कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से यहां बस गए हैं फिलहाल घटना के बाद अधिकारियों ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।