प्रतापगढ़ः जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के आकस्मिक रूप से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी की
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में जिला मजिस्ट्रेटध्जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी जी ने जिले के 02 प्रधानों व 45 सदस्यों तथा 03 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के आकस्मिक रूप से रिक्त स्थानोंध्पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारिणी जारी कर दी है। उन्होने बताया है कि प्रधानों व सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों हेतु नाम निर्देशन पत्रों को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जमा करने की अन्तिम तिथि 08 फरवरी निर्धारित है, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा, उम्मीदवारी वापसी दिनांक 11 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक व प्रतीक आवंटन की कार्यवाही अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी। मतदान दिनांक 19 फरवरी को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति की जायेगी।
निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जायेगा। उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा प्रतीक आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर किया जायेगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। इसी प्रकार उप निर्वाचन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा प्रतीक आवंटन कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिये सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानोंध्पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा। समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें। जनपद में 02 ग्राम प्रधानों क्रमशः विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम पंचायत हरनाहर (आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति) तथा विकास खण्ड शिवगढ़ के ग्राम पंचायत रैनीसतखरिया (आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति महिला) तथा 45 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पद पर उप निर्वाचन होना है। इसके अतिरिक्त 03 क्षेत्र पंचायत सदस्यों क्रमशः विकास खण्ड मंगरौरा के 20-दरछुट, विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के 10-धारूपुर द्वितीय तथा विकास खण्ड लालगंज के 17-अगई तृतीय में रिक्त पद पर उप निर्वाचन होना है।