मिर्जापुर: दो दिन से घर से लापता युवक की लाश रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिली,परिजनों में मचा कोहराम 

0

 

विधान केसरी समाचार

चुनार/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर बाजार निवासी पूर्व प्रधान दुक्खू साव के पौत्र आयुष गुप्ता उम्र 26 वर्ष की लाश बुधवार को प्रातः काल रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां में राहगीरों द्वारा परिजनों को जानकारी दी जिसपर परिजन तत्काल ही मौके पर पहुंचकर थाना अदलहाट को सूचना दी। जिस पर मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तमपुर बाजार निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र आयुष से निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक प्रयागराज एवं पंडित दीनदयाल नगर के मध्य नरायनपुर एवं कैलहट के बीच ट्रैक रेलवे ट्रैक का कार्य चल रहा है। ट्रैक पर कार्य कर रहे मजदूरों से किसी बात को लेकर चार दिन पूर्व कहासुनी हुई थी जो काफी विकराल रूप धारण कर ली थी,उसके बाद से ही आयुष का कहीं पता नहीं चल रहा था,वही घर वालों का कहना है कि विवाद के बाद से ही आयुष लापता हो गया था जो आज उसकी लाश बरामद हुई है। स्थानिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एवं पुलिस उपाधिक्षक मंजरी राव भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर अधीनस्थों को तत्काल खुलासा करने का निर्देश दिया।