लखनऊ: गैर जनपद मे कार्यरत महिला ने अपने कैंसर पीड़ित पति की सेवा न कर पाने के चलते राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु का अधिकार
विधान केसरी समाचार
उरई/लखनऊ । गैर जनपद मे सरकारी चिकित्सालय मे कार्यरत महिला ने अपने कैंसर पीड़ित पति की सेवा करने के लिये अपना स्थान्तरण अपने मूल जनपद मे कराये जाने का आग्रह उत्तर प्रदेश शासन से किया है और अगर शासन उसका स्थान्तरण करने मे असक्षम है तो ऐसी स्थिति मे उसने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इच्छा मृत्यु का अनुरोध पत्र के माध्यम से किया है।एक पत्र महिला ने उत्तर प्रदेश की राजयपाल आनंदी बेन पटेल को भी लिखा है और अपनी कठिन अवस्था एवं मजबूरी का भी उल्लेख किया है।
विद्या देवी पत्नी कमलेश कुमार उरई, जिला-जालौन की स्थायी निवासिनी है एवं वर्तमान समय में विद्या देवी फार्मासिस्ट के पद पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला चिकित्सालय झाँसी मे लगभग एक वर्ष से कार्यरत है। उनके पति के मुँह में कैंसर से पीड़ित है जिसके कारण उन्हें काफी कष्ट हो रहा है तथा उनकी देखरेख करने वाला घर में अन्य कोई अन्य सदस्य नहीं है । क्योकि वो एक भारतीय संस्कृति प्रेरित महिला है और उसको अधिकार है कि कठिन समय मे वो अपने पति का साथ हर अवस्था मे है, यह उसका पतिव्रता धर्म है जिसके कारण विद्या देवी ने उत्तर प्रदेश शासन से अपने पति के कैंसर पीड़ित होने के समस्त जांचो एवं साक्ष्यों के साथ अपना स्थानान्तरण राजकीय होम्योपैथिक चिकिल्सालय विवेकानन्द कालोनी, उरई, जिला-जालौन में कई प्रार्थना पत्र दिये और ऑनलाइन आवेदन भी किया लेकिन विद्या देवी का स्थानान्तरण झाँसी से जालौन नहीं हो पाया है। विद्या देवी के पति के मुंह में कैंसर और विकराल अवस्था धारण कर रहा है जिसके चलते वो अपनी सेवाये झांसी चिकित्सालय मे देने मे असुविधा हो रही है। झाँसी मे ड्यूटी करने के कारण एवं परिवार मे कोई अन्य सदस्य न होने के चलते उसके पति का स्वास्थ दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन से स्थान्तरण की उम्मीद छोड़ देने के बाद विद्या देवी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आग्रह किया है कि या तो विशेष परिस्थिति को ध्यानकेंद्रित करते हुये उसका स्थानान्तरण राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला चिकित्सालय झाँसी से जिला जालौन के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय विवेकानन्द कालोनी उरई में करने की कृपा करे या फिर उसको इच्छा मृत्यु दिये जाने का आदेश दे। फिलहाल विद्या देवी के पति का लखनऊ के मैदांता हास्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा है और वो शासन से न उम्मीद होकर राष्ट्रपति के आदेश का इंतजार कर रही है।