लखनऊः शिया कॉलेज के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों को दी गई कानूनी और संवैधानिक जानकारी

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिया पीजी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन, स्वयंसेवकों को कानूनी एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी गई। यह शिविर प्रीति नगर, डुडौली रोड, ताड़ीखाना में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं लीगल एड क्लिनिक निदेशक डॉ. वहीद आलम (असिस्टेंट प्रोफेसर, लॉ विभाग) ने एफआईआर, क्रॉस एफआईआर, ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर, संज्ञेय व असंज्ञेय अपराध, जमानतीय व अजमानतीय अपराध, मौलिक अधिकार, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की रिट ज्यूरिडिक्शन पर जानकारी दी।इसके अलावा अधिवक्ता गुफरान अंसारी एवं मोहम्मद नईम ने जमीन और पारिवारिक कानूनों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधाकर वर्मा, डॉ. नगीना बानो, डॉ. मधुलिका, श्री अजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।