मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. स्टोइनिस को फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया. स्टोइनिस इन दिनों एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं.
अब स्टोइनिस के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में रिप्लेस किया जाएगा. सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी.
स्टोइनिस की बात करें तो वह 2023 में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की विनिंग टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले स्टोइनिस टी20 क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे.
cricket.com.au के हवाले से स्टोइनिस ने वनडे संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना शानदार सफर रहा और मैं हरे और सुनहरे रंग में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.”
स्टोइनिस ने आगे कहा, “यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही वक्त है वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर फोकस करने के लिए. रॉन (ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके सपोर्ट की सराहना की है. मैं पाकिस्तान में लड़कों का हौसला बढ़ाऊंगा.”
गौरतलब है कि मार्कस स्टोइनिस ने अपने करियर में 71 वनडे खेले. इन मैचों की 64 पारियों में उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. स्टोइनिस का हाई स्कोर 146* रनों का रहा. इसके अलावा 64 पारियों गेंदबाजी करते हुए स्टोइनिस ने 43.12 की औसत से 48 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/16 का रहा.