रुद्रपुर: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किसानों व क्षेत्र के विकास के लिए रखीं महत्वपूर्ण मांगें

0

 

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर निजी नलकूपों के बिजली बिलों के एकमुश्त भुगतान के तहत ब्याज माफी की मांग की, जिससे प्रदेश के किसानों को आर्थिक राहत मिल सके। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार इस योजना को शीघ्र लागू कर किसानों को लाभान्वित करे।

इसके अतिरिक्त, सिरौली कला को अलग नगर पालिका का दर्जा दिए जाने का भी निवेदन किया, जिससे क्षेत्र के प्रशासनिक, आधारभूत संरचना और विकास कार्यों को गति मिल सके। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी और अनुरोध किया कि सरकार इस मांग पर सकारात्मक निर्णय ले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने किसानों को राहत देने संबंधी प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने नगला से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला को मिठाई खिलाकर उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सरकार नगला क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने नगर पालिका स्तर पर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और क्षेत्र की प्रगति के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ष्सबका साथ, सबका विकासष् की नीति पर कार्य कर रही है और नगला एवं सिरौली कला क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री के आश्वासन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से किसानों और क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी तथा नगला और सिरौली कला का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।।