लखीमपुर खीरी: विशेष खबर: लखीमपुर में किसान को खा गया तेंदुआः खेत में गर्दन जबड़े में दबाई, 100 मीटर खींचकर ले गयाय शव देख पत्नी बेहोश
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी में तेंदुए के हमले में किसान की मौत हो गई। तेंदुआ किसान की गर्दन को जबड़े में दबाकर 100 मीटर तक घसीटते हुए पास में गन्ने के खेत में ले गया। आसपास काम कर रहे किसानों देखा तो शोर मचाते हुए खेत की तरफ दौड़े।लोगों को अपनी तरफ आते देख तेंदुआ किसान को छोड़कर भाग गया। पति का शव देखकर पत्नी बेहोश हो गई।घटना निघासन दक्षिण वन रेंज से सटे ग्राम डीह गांव की है।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनकी कार को रोक लिया।ग्रामीणों ने कहा- जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाएगा, शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए राजी हुए।
ग्राम डीह निवासी किसान नंदकिशोर (49) गुरुवार सुबह सरसों काटने अपने खेत पर गए थे। इसी दौरान गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने नंदकिशोर पर हमला कर दिया। नंदकिशोर को घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया तो तेंदुआ शव छोड़कर गन्ने के खेत में छिप गया। ग्रामीणों ने नंदकिशोर का शव बाहर निकाला।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, तेंदुए को पकड़ने की मांग पुलिस के पहुंचने के कुछ घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनकी गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान लेखपाल श्याम नंदन मिश्रा से ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों ने कहा- जब तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जाएगा, शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे।
रेंजर गजेंद्र सिंह ने लिखित आश्वासन दिया कि जब तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जाता, वन विभाग की टीम मौके पर तैनात रहेगी और वे खुद भी समय-समय पर आकर स्थिति की निगरानी करेंगी। विभाग ने तत्काल पिंजरा लगाया। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए राजी हुए।प्रशासन ने कहा- पीड़ित परिवार को मिलेगी मदद
एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाली सहायता प्रदान की जाएगी।
पैंथर ने कल शाम को भी दो लोगों पर किया था हमला पैंथर ने बुधवार शाम को खेत में काम करते समय अदलाबाद निवासी रामनेश (60) पर हमला कर दिया। पुरानी पचपेड़ी में नरेश अपनी पुत्री प्रियंका के साथ खेत में गन्ने की सूखी पत्तियां बांध रहे थे। इसी दौरान तेंदुए ने हमला कर प्रियंका को घायल कर दिया था।