उन्नाव: पत्रकार को मिली बम से उडाने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
सफीपुर/उन्नाव। कस्बा निवासी पत्रकार को और अराजकतत्वों द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है बताते चलें कि एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल में स्टेट हेड के रूप में कार्यरत पत्रकार विकास सिंह ठाकुर को दो अन्य अलग-अलग नंबरों से फोन कर बम से उड़ा कर जान से मार देने की धमकी मिली एवं उस गालीबाज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तर प्रदेश पुलिस को भी अभद्र गलियां दी जिसकी शिकायत उन्होंने सफीपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए नंबर को सर्विलांस पर लगाने की बात कह धमकी देने वाले शरारती तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है ।