लखनऊः परिषद द्वारा पुष्पो से बनाई गई श्री राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। दिनांक 07 फरवरी से 09 फरवरी 2025 तक प्रति वर्ष की भांति राज भवन, लखनऊ में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शनी में उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहा है। प्रदर्शनी हेतु परिषद द्वारा श्श्री राम मंदिर की पुष्प-प्रतिकृति बनाई गई है। जिसमें पहले लकड़ी का फ्रेम बनाया गया है। फिर उसे फुष्पों से सुसज्जित किया गया है। यह प्रतिकृति 35Û35 वर्ग फीट क्षेत्र में स्थापित की जा रही है। जिसमें लगभग 15 फीट ऊँचा भव्य मंदिर और उसके भीतर लगभग 5 फीट ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित की गई है। उक्त प्रतिकृति को टनो पुष्पों से सुसज्जित किया जा रहा है।